बंगाल सीमा पर मालवाहक ट्रकों के प्रवेश पर लगी रोक

झारखंड-पश्चिम बंगाल के बीच पानी छोड़े जाने का विवाद गहराने से दोनों राज्यों की सीमा पर मालवाही ट्रकों की लंबी कतारें लग गयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 20, 2024 10:05 PM
an image

मिहिजाम. झारखंड-पश्चिम बंगाल के बीच पानी छोड़ने पर विवाद गहराने से दोनों राज्यों की सीमा पर मालवाही ट्रकों की लंबी कतारें लग गयी है. मिहिजाम से रूपनारायणपुर होकर बंगाल सीमा में मालवाहक ट्रकों के प्रवेश पर पश्चिम बंगाल प्रशासन ने रोक दिया है. बताया जा रहा है कि झारखंड में दामोदर वैली कारपोरेशन के मैथन व पंचेत डैम से पानी छोड़े जाने पर पश्चिम बंगाल के 11 जिलों में बाढ़ की नौबत आ गयी. इससे पश्चिम बंगाल के कई जिलों में जानमाल को नुकसान पहुंचा है. इस घटना से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी नाराज हैं. सामान्य यात्री गाड़ियां आवागमन कर रही है. मिहिजाम सीमा के अलावा मैथन के दिबुडीह चेक पोस्ट पर भी झारखंड से आने वाले मालवाहक वाहनों को बंगाल प्रवेश करने से रोक दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version