राज्य के विकास में सभी का सहयोग जरूरी : स्पीकर
विधानसभा अध्यक्ष रवींद्रनाथ महतो ने प्रदेश एवं देश वासियों को नववर्ष की बधाई दी है. विस अध्यक्ष ने कहा कि नया साल आपके जीवन में नई ऊर्जा, सकारात्मकता और प्रगति लेकर आए.
नाला. विधानसभा अध्यक्ष रवींद्रनाथ महतो ने प्रदेश एवं देश वासियों को नववर्ष की बधाई दी है. विस अध्यक्ष ने कहा कि नया साल आपके जीवन में नई ऊर्जा, सकारात्मकता और प्रगति लेकर आए. हम सभी ने मिलकर बीते वर्ष में कई चुनौतियों का सामना किया और अनेक उपलब्धियां प्राप्त की. आप सबों के सहयोग, विश्वास एवं एकजुटता के कारण विधानसभा क्षेत्र में चहुंमुखी विकास करना संभव हो पाया. परिणामस्वरूप कृषि, शिक्षा, स्वास्थ्य एवं यातायात सुलभ हुआ है. कहा कि जो विकास हुआ है यह पर्याप्त नहीं है आगे और कुछ करना बाकी रह गया है. सन 2024 में लोकसभा एवं विधानसभा चुनाव को देखा और आप लोगों ने एक जागरूक नागरिक का भूमिका निभाई. उन्होंने नई साल की चुनौतियों से निबटने के लिए हम सबों को और अधिक उत्साह विश्वास के साथ आगे अग्रसर होकर क्षेत्र एवं प्रदेश की विकास के लिए कार्य करेंगे. कहा कि मुझे पूर्ण विश्वास है कि महागठबंधन की सरकार किसानों छात्र नौजवानों मजदूरों एवं महिलाओं के उत्थान के लिए कार्य करेगी. विशेष कर युवाओं को रोजगार, स्वरोजगार के माध्यम से समृद्ध बनाने, किसानों आय में वृद्धि के लिए सरकार गंभीर है. इसके लिए आपसबों का अपेक्षित सहयोग जरूरी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है