प्रतिनिधि, नारायणपुर नारायणपुर प्रखंड सभागार में बुधवार को बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के तहत अधिकारियों, कर्मियों और आम जनता ने बाल विवाह रोकने का संकल्प लिया. उन्होंने न केवल बाल विवाह से दूर रहने का प्रण किया, बल्कि इसे रोकने के लिए हर संभव प्रयास करने का भी वचन दिया. सीओ देवराज गुप्ता ने कहा कि बाल विवाह समाज के लिए हानिकारक कुप्रथा है, जो विकास में बाधा उत्पन्न करती है. उन्होंने सभी को विवाह की कानूनी उम्र का पालन सुनिश्चित करने और सजग रहने की अपील की. साथ ही, बाल विवाह के मामलों की सूचना तुरंत स्थानीय पुलिस को देने का आग्रह किया, ताकि इसे सख्ती से रोका जा सके. मौके पर महिला पर्यवेक्षिका नियोती दास, कंप्यूटर ऑपरेटर उदय ओझा, मनोज मंडल समेत अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है