सेक्टर मजिस्ट्रेट बूथों का सटीक रूट चार्ट रखें तैयार : सीओ

सीओ शफी आलम की अध्यक्षता में सेक्टर मजिस्ट्रेटों की हुई बैठक

By Prabhat Khabar News Desk | April 23, 2024 10:13 PM

नारायणपुर. प्रखंड सभागार में मंगलवार को सीओ शफी आलम की अध्यक्षता में लोकसभा चुनाव के तैयारी को लेकर सेक्टर मजिस्ट्रेटों की बैठक हुई. इस अवसर पर सेक्टर अफसरों की भूमिका एवं कर्तव्य, एमएम पुलिस आवासन, वीएम रिपोर्ट, नजरी नक्सा, क्रिटिकल पुलिस स्टेशन, स्वीप कार्यक्रम, सभा मैदान की स्थिति, सनीज, कॉन्फिडेंस बिल्डिंग, 85 प्लस एवं दिव्यांग मतदाताओं का भौतिक सत्यापन, अचार संहिता, एफएसटी, सेक्टर ऑफिसर फाइल निष्पादन, संचार के प्लान आदि बिंदुओं पर चर्चा की गयी. बूथों पर बिजली, पानी, शौचालय इत्यादि आवश्यक एवं मूलभूत सुविधाओं की जानकारी ली गयी. मतदान के दिन किसी प्रकार की असुविधा न हो. इसके लिए बूथों का निरीक्षण करें. सीओ ने कहा कि सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट अपने अधीनस्थ बूथों का सटीक रूट चार्ट तैयार रखें. मौके पर बीपीआरओ राजेंद्र प्रसाद सिंह, जेइ जितेंद्र टुडू, सुमन पंडित, अमित कुमार, कुंदन कुमार राय, उदय ओझा, नरेश सोरेन, मनोज कुमार मंडल आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version