मातृ सम्मेलन में विचारों का किया गया आदान-प्रदान
सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में मंगलवार को मातृ सम्मेलन का आयोजन किया गया. इसमें लगभग 500 से ज्यादा माताओं ने भाग लिया.
फतेहपुर. सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में मंगलवार को मातृ सम्मेलन का आयोजन किया गया. इसमें लगभग 500 से ज्यादा माताओं ने भाग लिया. कार्यक्रम का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि किरण राय (प्रांतीय बालिका शिक्षा प्रमुख), विशिष्ट अतिथि स्वीटी मिश्रा (प्रांतीय सह विज्ञान प्रमुख), अध्यक्ष सुमन गोस्वामी ने संयुक्त रूप से किया. माताओं ने छात्र-छात्राओं के पूर्ण रूपेण विकास के लिए अपने विचारों का आदान-प्रदान किया. किरण राय ने विभिन्न पहलुओं पर माताओं के बीत अपनी बातें रखी. इस कार्यक्रम में प्रधानाचार्य आनंद कुमार मिश्रा, आचार्य मनोज कुमार झा, मदन मोहन पंडित, सुबोध कुमार महतो, देवाशीष माजी, भादू कुमारी पंडित, तरुण कुमार मंडल, तारकनाथ मंडल, विवेकानंद मंडल, अरुण कुमार महतो, संजय कुमार यादव, इंद्रजीत यादव, रामप्रसाद मंडल, नीतू कुमारी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है