बिंदापाथर. थाना क्षेत्र में एक बार फिर भारी मात्रा में अवैध शराब निर्माण की सामग्री बरामद हुई है. गुप्त सूचना के आधार पर उत्पाद अधीक्षक सौरभ तिवारी एवं बिंदापाथर थाना प्रभारी कुंदन कुमार वर्मा ने संयुक्त रूप से बुधवार अहले सुबह बिंदापाथर थाना क्षेत्र के भेलाडंगाल गांव के टहलू सोरेन के घर पर छापेमारी कर 49 ब्लू रंग के प्लास्टिक ड्रम में प्रत्येक में 195 लीटर स्प्रिट कुल 9555 लीटर स्प्रिट के साथ ही 29 ब्लू रंग के प्लास्टिक के गैलन में प्रत्येक में 25 लीटर कुल 725 लीटर अवैध स्प्रिट बरामद करने के अलावा 23 पीस ब्लू रंग के खाली प्लास्टिक के गैलन भी बरामद किये गये हैं. बताया जा रहा है कि यह स्प्रिट अवैध रूप से शराब निर्माण कार्य में इस्तेमाल होता है. इस संबंध में बिंदापाथर थाना कांड संख्या 49/2024 अंकित करते हुए डबलू मंडल, मनियाडीह धनबाद के चन्द्रदेव उर्फ चंदु मंडल, जमुई गिरिडीह के राजेश वर्मा, अहिल्यापुर गिरिडीह के मिथुन मंडल, दीनू दत्ता व मकान मालिक को आरोपी बनाया गया है. अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. इस अवैध धंधे में शामिल व्यक्तियों को चिह्नित करते हुए झारखंड उत्पाद अधिनियम 1915 एवं भारतीय दंड संहिता की सुसंगत धाराओं के तहत बिंदापाथर थाना की ओर से फरार अभियोग दर्ज किया गया. उत्पाद अधीक्षक सौरव तिवारी ने बताया कि वरीय पदाधिकारियों के निर्देशानुसार निषिद्ध मादक द्रव्यों के खिलाफ राजव्यापी जागरूकता कार्यक्रम के तहत अवैध शराब के चौर्या व्यापार, विनिर्माण एवं परिवहन के विरुद्ध छापेमारी अभियान लगातार जारी रहेगी. वहीं बिंदापाथर थाना प्रभारी कुंदन कुमार वर्मा ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर भेलाडंगाल गांव में छापेमारी कर अवैध रूप से शराब बनाने के लिए रखी गयी भारी मात्रा में स्प्रिट बरामद किया गया है.
22 जून को भी धोबना गांव में हुई थी छापेमारी :
मालूम हो कि इससे पहले 22 जून की देर रात्रि को डीसी कुमुद सहाय पर बिंदापाथर थाना क्षेत्र के धोबना में उत्पाद अधीक्षक सौरव तिवारी और पुलिस टीम ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर बड़ी मात्रा में स्प्रिट, बने हुए शराब, हजारों की संख्या में खाली बॉटल, रैपर सहित अन्य सामग्री बरामद किया था. छापेमारी में उत्पाद एवं पुलिस टीम को दर्जनों ड्रम कच्चा स्प्रिट, इंपीरियल ब्लू, रॉयल स्टैग के सैकड़ों कार्टून पैक शराब, हजारों की संख्या में खाली बॉटल, रैपर, सिंटेक्स (बड़ा टंकी) आदि बरामद हुआ है. साथ ही तीन लोगों को गिरफ्तार भी किया गया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है