उत्पाद अधीक्षक का वाहन दुर्घटनाग्रस्त, बाल बाल बचे

उत्पाद अधीक्षक अशोक कुमार के वाहन को 407 ट्रक ने धक्का मार दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | September 6, 2024 10:26 PM

जामताड़ा. उत्पाद अधीक्षक अशोक कुमार को 407 ट्रक ने धक्का मार दिया. घटना दुमका रोड स्थित हीरो शोरूम के सामने हुई. जानकारी के अनुसार उत्पाद अधीक्षक के वाहन को ट्रक ने पीछे से धक्का मारा और रगड़ता हुआ आगे निकल गया. इस घटना में उत्पाद अधीक्षक और चालक सहित अन्य लोग बाल बाल बच गये, पर वाहन क्षतिग्रस्त हो गया. घटना की सूचना पाकर पुलिस गश्ती वाहन मौके पर पहुंची और उक्त ट्रक को कब्जे में ले लिया. मौके पर भारी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई. रास्ता क्लियर करने के लिए पुलिस जल्दीबाजी में ट्रक को थाने ले गई और उत्पाद अधीक्षक की गाड़ी को भी थाना पहुंचाया गया. उत्पाद अधीक्षक अशोक कुमार ने बताया कि वाहन में ही जो नुकसान हुआ है पर गाड़ी के अंदर बैठे किसी भी व्यक्ति को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version