मंईयां योजना के लंबित आवेदन करें निष्पादन करें : बीडीओ
बीडीओ प्रेमकुमार दास की अध्यक्षता में फतेहपुर प्रखंड सभागार में मंईयां सम्मान योजना एवं सर्वजन पेंशन योजना को लेकर बैठक हुई.
फतेहपुर. बीडीओ प्रेमकुमार दास की अध्यक्षता में फतेहपुर प्रखंड सभागार में मंईयां सम्मान योजना एवं सर्वजन पेंशन योजना को लेकर बैठक हुई. बीडीओ ने मंईयां सम्मान योजना एवं सर्वजन पेंशन योजना के लंबित आवेदन को जल्द से जल्द निष्पादन करने को कहा. एक भी योग्य लाभुक किसी भी स्थिति में नहीं छूटे इसका ख्याल रखने का निर्देश दिया. कहा कि इन कल्याणकारी योजनाओं का भौतिक सत्यापन भी करें. बैठक में इन कल्याणकारी योजनाओं में गैप के आधार के बारे में भी विस्तारपूर्वक जानकारी लेते हुए कई निर्देश दिए. मौके पर बीपीआरओ हरिपद रुईदास, पंचायत सचिव गौर प्रसाद यादव, उपेंद्र यादव, तपन कुमार मंडल, सभी पंचायत के वीएलइ आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है