12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीपी ग्राम पोर्टल में दर्ज मामलों का करें निष्पादन : डीडीसी

डीडीसी निरंजन कुमार की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में सोमवार को सीपी ग्राम पोर्टल पर दर्ज मामले, उच्च न्यायालय में लंबित वाद, नीलाम-पत्र वाद की समीक्षा को लेकर बैठक हुई.

जामताड़ा. डीडीसी निरंजन कुमार की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में सोमवार को सीपी ग्राम पोर्टल पर दर्ज मामले, उच्च न्यायालय में लंबित वाद, नीलाम-पत्र वाद की समीक्षा को लेकर बैठक हुई. बैठक में बताया गया कि उच्च न्यायालय में कुल 491 वाद लंबित हैं. डीडीसी ने संबंधित अधिकारी को उक्त वादों को लेकर कई दिशा निर्देश दिये. उन्होंने सीपी ग्राम पोर्टल में दर्ज मामलों की समीक्षा की. पाया कि वर्तमान में कोई भी मामला लंबित नहीं है. उन्होंने सभी अधिकारियों से कहा भविष्य में जो भी मामले सीपी ग्राम से संबंधित आये तो उसका निर्धारित समयावधि में निष्पादन करना सुनिश्चित करेंगे. उन्होंने नीलाम-पत्र से जुड़े अनुमंडल, नीलाम-पत्र, परिवहन, विधि, भूमि सुधार, अंचल एवं प्रखंड अंतर्गत लंबित वादों की समीक्षा की. उन्होंने पाया कि सर्वाधिक वाद प्रखंड, अंचल न्यायालय में लंबित है. प्राथमिकता के आधार लंबित वादों का जल्द से जल्द निष्पादन करने का निर्देश दिया. मौके पर अपर समाहर्ता पूनम कच्छप, भूमि सुधार उप समाहर्ता ओम प्रकाश मंडल, जिला भू अर्जन पदाधिकारी सत्य प्रकाश, सिविल सर्जन डॉ आनंद मोहन सोरेन, जिला पंचायत राज पदाधिकारी पंकज कुमार रवि, जिला शिक्षा पदाधिकारी चार्ल्स हेंब्रम, जिला शिक्षा अधीक्षक विकेश कुणाल प्रजापति, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी कलानाथ, प्रभारी पदाधिकारी विधि शाखा सुजीत कुमार सिंह, कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचायत जामताड़ा दानिश हुसैन सहित मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें