फतेहपुर. नाला विधायक रवींद्रनाथ महतो को सर्वसम्मति से दोबारा विधानसभा अध्यक्ष चुने जाने पर पूरे नाला विधानसभा में खुशी की लहर है. दूसरी बार विधानसभा अध्यक्ष चुने जाने पर फतेहपुर प्रखंड के कांग्रेस अध्यक्ष जलालउद्दीन अंसारी समेत क्षेत्र के लोगों ने रवींद्रनाथ महतो को बधाई दी है. प्रखंड अध्यक्ष ने कहा कि हम सब के लिए आज का दिन बहुत ही गर्व का दिन है. हम इसके लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का भी आभार व्यक्त करते हैं. शिक्षित, सौम्य व सरल स्वभाव के धनी रवींद्रनाथ महतो को यह प्रतिष्ठा मिलना बहुत जरूरी था. उनके विधानसभा अध्यक्ष बनने से नाला का विकास और तीव्र गति से होगा. जनता ने उन्हें भारी मतों से जनादेश देकर ताजपोशी की है. वे किसी के उम्मीद पर प्रश्न चिह्न नहीं लगायेंगे, बल्कि विकास का रास्ता प्रशस्त करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है