शिविर लगाकर वाहन चालकों के नेत्र की हुई जांच
जिला परिवहन विभाग की ओर से सड़क सुरक्षा माह के तहत गुरुवार को बस स्टैंड में नेत्र जांच शिविर लगाया गया.
जामताड़ा. जिला परिवहन विभाग की ओर से सड़क सुरक्षा माह के तहत गुरुवार को बस स्टैंड में नेत्र जांच शिविर लगाया गया. सवारी वाहन के चालक, खलासी, ऑटो चालक, टोटो चालक आदि के नेत्र जांच की गयी. विभाग की ओर से सभी को निशुल्क चश्मा मुहैया कराया गया. सड़क सुरक्षा समिति के तौसीफ जलीली ने बताया कि एक से 31 जनवरी तक सड़क सुरक्षा माह का आयोजन किया गया है. इसके तहत विभिन्न प्रकार के जागरुकता और स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया जायेगा. बताया कि विभाग की ओर से 14 जनवरी को पतंगबाजी प्रतियोगिता का भी आयोजन होगा. शिविर में नेत्र के अलावा ब्लड प्रेशर, शुगर आदि जांच की गयी. मौके पर नेत्र सहायक अशोक चौधरी, अलता कुमारी, दिगंबर सिंह, रोहित कुमार, बबलू कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है