26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्राम विकास के लिए सहजकर्ता दलों को मिला प्रशिक्षण

सबकी योजना, सबका विकास कार्यक्रम के तहत ग्राम पंचायत सहजकर्ता दलों का प्रशिक्षण जारी रहा.

नारायणपुर. प्रखंड सभागार में शुक्रवार को दूसरे दिन भी सबकी योजना, सबका विकास कार्यक्रम के तहत ग्राम पंचायत सहजकर्ता दलों का प्रशिक्षण जारी रहा. प्रखंड समन्वयक नरेश सोरेन एवं प्रशांत कुमार दुबे ने 15वें वित्त की राशि का शत-प्रतिशत उपयोग ग्राम विकास पर खर्च करने के लिए बेहतर योजना बनाने के बारे में जानकारी दी. कहा कि सर्वप्रथम स्वच्छता को ध्यान में रखते हुए योजना बनायें. अगर गांव के किसी टोला या मोहल्ला में घरों से पानी निकासी की समुचित व्यवस्था नहीं है तो उसको प्राथमिकता देते हुए नली का निर्माण करें. ताकि टोला-मोहल्ला स्वच्छ रहे. स्वच्छ भारत मिशन के तहत जिनका शौचालय अभी तक नहीं बना है उनका भी शौचालय ग्राम सभा में पारित कर करना है, ताकि खुले में शौच मुक्त का सपना साकार हो सके. कहा कि पंचायत स्तर पर उन योजनाओं का चयन करें जिसकी आवश्यकता सभी लोगों को है. इसमें पेयजल, स्वास्थ्य आदि से जुड़ी योजना को शामिल कर सकते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें