जादूडीह गांव में पानी, बिजली, सड़क, शिक्षा व स्वास्थ्य की मिले सुविधाएं
नारायणपुर प्रखंड के जादूडीह गांव में प्रभात संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में ग्रामीण शामिल हुए.
मुरलीपहाड़ी. नारायणपुर प्रखंड के जादूडीह गांव में प्रभात संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में ग्रामीण शामिल हुए. प्रभात संवाद कार्यक्रम में लोगों ने क्षेत्र में ज्वलंत मुद्दों में से स्वास्थ्य, शिक्षा, सड़क, पेयजल व बिजली संकट को लेकर विस्तारपूर्वक चर्चा की. कार्यक्रम में लोगों ने आशाडीह मोड़ से बगतरपा मोड़ तक अर्द्ध निर्मित सड़क, जादूडीह गांव तक ग्रामीण सड़क, सड़कों पर जल जमाव और इसके चलते हो रही दुर्घटनाओं को लेकर अपनी बातें रखी. इन ज्वलंत मुद्दों को लेकर ग्रामीणों ने चर्चा की. साथ ही पेयजल और बिजली की समस्या को लेकर भी विस्तारपूर्वक चर्चा की गयी. कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने प्रभात संवाद कार्यक्रम की सराहना की. इसके माध्यम से क्षेत्र की समस्याओं को जनप्रतिनिधि, विभाग, नेता व मंत्री तक पहुंचाने और क्षेत्र के लोगों को प्रभात खबर अखबार से जोड़ने की इस पहल की भी सराहना की. क्या कहते हैं लोग – आशाडीह मोड़ से बगतरपा मोड़ की सड़क निर्माण शुरू हुई तो ग्रामीणों में खुशी देखी गयी, पर ठेकेदार की ओर से डस्ट डालकर छोड़ दिया गया है. इसे जल्द से जल्द कार्य पूर्ण करना चाहिए. – अजय कुमार यादव पेयजल की समस्या आज से नहीं या पुरानी समस्या है. जादूडीह गांव में तीन चापाकल है. इसमें दो चापाकल महिनों से खराब पड़ा है. एक चापाकल कुछ देर चलने के बाद पानी देना बंद कर देता है, – पोदीना देवी गांव से सड़क तक पीसीसी एवं नाली निर्माण हो जाने से ग्रामीणों को आने-जाने में सुविधा होगी. साथ ही गली में बह रहे गंदा पानी से निजात मिलेगी. इस पर विभाग को ध्यान देना चाहिए. – विनोद यादव क्षेत्र में अनेकों समस्याएं हैं. इसमें स्वास्थ्य, शिक्षा, सड़क, बिजली, पानी की मूलभूत समस्या ज्यादा है. इन पर सरकार को ध्यान देना चाहिए. लोगों को इन मूलभूत सुविधाओं का लाभ मिल. – गीता देवी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है