करमाटांड़ में मेला सह प्रदर्शनी का आयोजन

करमाटांड़ पंचायत भवन में शनिवार को जिला सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की ओर से मेला एवं प्रदर्शनी का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 4, 2025 10:17 PM

विद्यासागर. करमाटांड़ पंचायत भवन में शनिवार को जिला सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की ओर से मेला एवं प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन पंचायत के उपमुखिया राजकुमार मंडल ने किया. कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य झारखंड सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं को लेकर किया गया. सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया गया. मौके पर विकास कुमार मिश्रा ने कृषि, शिक्षा, स्वास्थ्य, महिला सशक्तिकरण और स्वरोजगार से संबंधित जानकारियां दी. गई. कार्यक्रम में जन चेतना सांस्कृतिक मंच के कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति के माध्यम से लोगों को जागरूक किया. सांस्कृतिक मंच के सचिव विकास कुमार मिश्रा, राजीव मिश्रा, विनय पाठक, मनीष कुमार और मिथुन मंडल समेत, हैदर अली, राजेश गुप्ता, सलमान अंसारी, दामोदर बस्ती, चुटू मियां, पांचू अंसारी, महबूब अंसारी शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version