संत एंथोनी स्कूल में 10वीं के विद्यार्थियों को दी गयी विदाई
संत एंथोनी विद्यालय में शनिवार को कक्षा 10वीं के छात्र- छात्राओं के लिए विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया.
जामताड़ा. शहर के संत एंथोनी विद्यालय में शनिवार को कक्षा 10वीं के छात्र- छात्राओं के लिए विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. कक्षा नौवीं के छात्र- छात्राओं ने अपने सीनियर्स को विदाई दी. मौके पर 10वीं के विद्यार्थियों को तिलक लगाकर उनका भव्य स्वागत स्वागत किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय मुख्य संरक्षक डॉ दुर्गा दास भंडारी, निदेशक डॉ चंचल भंडारी, शैक्षणिक प्रमुख दीपक कुमार मंडल, प्राचार्य अरूप कुमार यादव, प्रभारी प्राचार्य लारेब खान विजन-ई सेक्रेटरी अपर्णा भंडारी ने संयुक्त रूप से किया. वहीं छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी. शिक्षाविद डॉ दुर्गा दास भंडारी ने कड़ी मेहनत, सद्व्यवहार, नम्रता व उच्च चरित्र के साथ राष्ट्र निर्माण की सीख देते हुए विद्यालय के साथ-साथ जामताड़ा का नाम रोशन करने व जीवन में एक श्रेष्ठ और ईमानदार नागरिक बनने का आह्वान किया. वहीं विद्यालय के निदेशक डॉ चंचल भंडारी ने सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी. 10वीं के सभी विद्यार्थियों स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया. मौके पर शिक्षक उत्पल मंडल, निवास कुमार, सुजीत कुमार साहा, रिंकू घोष, दिशारी मुखर्जी, रिया माजी, तन्मय भंडारी, दीपेश पाल, रोनित विश्वास आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है