जामताड़ा. जामताड़ा प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय चाकड़ी के सहायक अध्यापक अचिंत्य कुमार मंडल 31 दिसंबर को सेवानिवृत्त हो गये. इसे लेकर विद्यालय की ओर से शुक्रवार को विदाई समारोह का आयोजन किया गया. मौके पर सेवानिवृत्ति सहायक अध्यापक को शॉल ओढ़ाकर विदाई दी गयी. इस दौरान विद्यार्थियों ने कई सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये. सहायक अध्यापक ने कहा कि एक समय के बाद ऐसी घड़ी सभी के समक्ष आती है, जब उन्हें सेवानिवृत्त होना पड़ता है. मेरे जीवन का यह बेहद ही खूबसूरत सफर रहा. अपना पूरा कार्यकाल हमेशा मुझे याद रहेगा. मौके पर सीआरपी रंजीत सिन्हा, रंजीत मिश्रा, दीप्ति विराज पाल, शिक्षक राजीव कुमार दत्त, सुबोदिनी हांसदा, मृणाल दास, सुकुमार मंडल, मिहिर साधु आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है