उपडाकघर के पाेस्टमास्टर को दी गयी भावभीनी विदाई

उप डाकघर जामताड़ा के पोस्टमास्टर उत्तम चंद्र मंडल के सेवानिवृति पर विदाई समारोह का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | October 30, 2024 8:02 PM

जामताड़ा. उप डाकघर जामताड़ा के पोस्टमास्टर उत्तम चंद्र मंडल के सेवानिवृति पर विदाई समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर डाककर्मियों ने पोस्टमास्टर को बुके एवं शॉल देकर स्वागत किया. डाककर्मियों ने कहा पोस्टमास्टर उत्तम चंद्र मंडल ने अपने व्यवहार से सभी का दिल जीत लिया था. उनकी कमी हमलोगों को हमेशा खलेगी. सभी ने उनके स्वस्थ व उज्ज्वल भविष्य की कामना की. समारोह का संचालन प्रदीप कुमार ने किया. वहीं नव पदस्थापित पोस्ट मास्टर संजय कुमार दास ने पदभार ग्रहण किया. कहा क्षेत्रवासियों की समस्या देखना हमारी पहली प्राथमिकता होगी. मौके पर कमल नारायण मोदी, बिरिंची रवानी, निशांत कुमार, रामप्रसाद पाल, सिकंदर सोनी, आलोक चक्रवर्ती, आशीष चक्रवर्ती, अरुण कुमार मंडल, सरफराज समेत बीपीएम, एबीपीएम आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version