फतेहपुर में वज्रपात की चपेट में आने से किसान की मौत
फतेहपुर थाना क्षेत्र के बनुडीह पंचायत अंतर्गत खट्टोजोड़ी गांव में वज्रपात की चपेट में आने से एक किसान की मौत हो गयी.
फतेहपुर. थाना क्षेत्र के बनुडीह पंचायत अंतर्गत खट्टोजोड़ी गांव में बुधवार को वज्रपात की चपेट में आने से एक किसान की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. मृतक की पहचान खट्टोजाेरी निवासी बामापद महतो (64) के रूप में हुई है. घटना के बारे में बताया कि किसान बामापद महतो बुधवार सुबह को अपने खेत में हल जोतने के लिए गया था. तभी बारिश आ जाने से वह एक पेड़ के नीचे चला गया. काफी जोर से बारिश होने लगी व इसी बीच तेज गर्जना के साथ वज्रपात हुआ. जिसकी चपेट में आने से घटनास्थल पर ही बामापद महतो की मौत हो गयी. मौत की खबर सुनते ही घटनास्थल पर काफी भीड़ जमा हो गयी. मौके पर समाजसेवी माधव चंद्र महतो, कृष्ण गोपाल महतो सहित स्थानीय लोगों ने प्रशासन को इसकी सूचना दी. घटनास्थल पर पहुंचे प्रशासन ने शव अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जामताड़ा भेज दिया. इधर, मृतक के परिजनों पर दुःखों का पहाड़ टूट पड़ा है. परिजनों का रो- रो कर बुरा हाल है. परिजनों ने प्रशासन से आपदा राहत के तहत मुआवजे की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है