किसानों को मिला जल-ऊर्जा संरक्षण का कौशल प्रशिक्षण
जेरेडा के तत्वावधान में बुधवार को प्रखंड सभागार में कृषि क्षेत्र में जल-ऊर्जा संरक्षण पर प्रशिक्षण का आयोजन हुआ.
कुंडहित. झारखंड नवीकरणीय ऊर्जा विकास एजेंसी (जेरेडा) के तत्वावधान में बुधवार को प्रखंड सभागार में कृषि क्षेत्र में जल-ऊर्जा संरक्षण पर प्रशिक्षण का आयोजन हुआ. शुभारंभ बीडीओ जमाले राजा, सीओ सीताराम महतो, एमओ संजय कुमार ने संयुक्त रूप से किया. जेरेडा के प्रशिक्षक प्रभाकर झा ने कहा कि वर्तमान तकनीकी युग में कृषि के क्षेत्र में नयी तकनीकों के साथ ऊर्जा का कुशलतापूर्वक उपयोग करना चुनौती है. किसानों को कौशल प्रशिक्षण देकर आत्मनिर्भर बनाना है. कृषि के क्षेत्र में ऊर्जा संरक्षण उपायों के बारे में किसानों को जानकारी देने के लिए प्रशिक्षित करने का प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि आज के समय में कृषि कार्य में सोलर सिस्टम पंपसेट की उपयोगिता बढ़ गयी है. ऊर्जा संरक्षण में योगदान बढ़ाने के लिए प्रशिक्षण में शामिल प्रतिभागियों को प्रेरित किया गया. मौके पर प्रभारी प्रखंड कृषि पदाधिकारी मनोरंजन मिर्धा, बीटीएम आमिर हेंब्रम आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है