जिले के किसान मोटे अनाज की खेती को दें बढ़ावा : डीएओ

करमाटांड़ में गुरुवार को खरीफ फसल पर कर्मशाला का आयोजन किया गया. इस अवसर डीएओ लव कुमार ने अच्छे किस्म के धान की खेती करने के बारे में जानकारी दी.

By Prabhat Khabar News Desk | August 8, 2024 8:39 PM

विद्यासागर. करमाटांड़ में गुरुवार को खरीफ फसल पर कर्मशाला का आयोजन किया गया. इस अवसर डीएओ लव कुमार ने अच्छे किस्म के धान की खेती करने के बारे में जानकारी दी. कहा कृषि क्षेत्र में जिला के किसानों के पास अपार संभावनाएं हैं. जामताड़ा कृषि प्रधान जिला है. यहां के ज्यादातर आबादी कृषि पर आश्रित हैं. कहा कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में खरीफ फसलों में धान का आच्छादन लक्ष्य 52,000 हेक्टेयर, मक्का का 15,700 हेक्टेयर, दलहन का 16,700 हेक्टेयर, तेलहन का 860 हेक्टेयर और मोटे अनाज का आच्छादन लक्ष्य 16,90 हेक्टेयर निर्धारित किया गया है. मिलेट्स मिशन योजनांतर्गत कृषकों में अभिरुचि बढ़ाने के लिए राज्य सरकार की ओर से अधिकतम पांच एकड़ के लिए 15000 रुपये दिये जायेंगे. जामताड़ा जिले में मिलेट्स/श्रीअन्न फसलों के उत्पादन की अपार संभावनाएं हैं, जिसे देखते हुए कई कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं. ताकि किसानों में मिलेट्स/ श्रीअन्न फसलों के उत्पादन के प्रति जागरुकता लाया जा सके. मौके पर प्रमुख छोटेलाल कोल, बीएओ लखीराम कोल, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी रंजीत दास, जनसेवक प्रेस दास, मनोज कोल, एफपीओ कपिल देव, प्रखंड तकनीकी प्रबंधक विजय कुमार, कृषक मित्र राजू रजवार, मिलन साधु, सुभाष मंडल, छोटेलाल मंडल, यासीन अंसारी, जैन मरांडी, रंजीत कर्मकार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version