किसान मिट्टी में पोषक तत्वों की कमी की करायें जांच

करमाटांड़ प्रखंड के बागबेर पंचायत अंतर्गत लोहरबंधा गांव में विश्व मृदा दिवस मनाया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 5, 2024 8:22 PM

विद्यासागर. करमाटांड़ प्रखंड के बागबेर पंचायत अंतर्गत लोहरबंधा गांव में विश्व मृदा दिवस मनाया गया. बतौर मुख्य अतिथि जिला कृषि निरीक्षक इंदु पोद्दार, बीएओ करमाटांड़ लखीराम कोल, प्रखंड तकनीकी प्रबंधक विजय कुमार, कृषक मित्र अबुल हसन मौजूद थे. इस दौरान किसानों को बताया कि जिस प्रकार मनुष्य अपने स्वास्थ्य के प्रति ध्यान देता है, उसी प्रकार मृदा का स्वास्थ्य जांच करवाना अतिआवश्यक माना जाता है, जिससे हमें यह पता चले कि मिट्टी में कौन-कौन से पोषक तत्व की कमी है. मिट्टी की जांच कर पोषक तत्वों की जानकारी हासिल करना अतिआवश्यक है, ताकि मिट्टी में दवा देकर उपचार किया जा सके. किसानों को रवि फसल में लगने वाले बीमारियों की रोकथाम के बारे में भी बताया गया.सभी किसानों को बिरसा फसल विस्तार योजना के तहत मक्के का बीज भी दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version