सरकारी की योजनाओं का लाभ उठाएं किसान : बीडीओ
किसानों को अपनी आय दुगनी करने के लिए नयी तकनीकों के साथ-साथ सरकार के विभिन्न विभागों की ओर से चलाई जा रही योजनाओं का लाभ उठाना होगा. यह बातें बीडीओ जमाले राजा ने कही.
कुंडहित. किसानों को अपनी आय दुगनी करने के लिए नयी तकनीकों के साथ-साथ सरकार के विभिन्न विभागों की ओर से चलाई जा रही योजनाओं का लाभ उठाना होगा. उक्त बातें कुंडहित बीडीओ जमाले राजा ने शनिवार को प्रखंड कार्यालय स्थित सभागार में खरीफ की खेती पर आयोजित कार्यशाला को संबोधित करते हुए कही. उन्होंने कहा कि कृषि के अलावा पशुपालन, मत्स्य, बागवानी के लिए भी योजनाएं चलाई जा रही है. किसान खेती के साथ-साथ पशुपालन बागवानी से जुड़कर अपनी आय दुगुनी कर सकते हैं. किसान मित्रों को क्षेत्र के किसानों को जागरूक करने की बात कही, ताकि किसान अधिक से अधिक सरकारी योजनाओं का लाभ उठाकर अपनी समस्याओं को दूर कर सकें. कम लागत में बेहतर फसल प्राप्त कर सके. प्रखंड तकनीकी प्रबंधक डॉ नरेश प्रसाद साह ने किसानों को मोटा अनाज की खेती के प्रति जागरूक किया. कहा मोटा अनाज की खेती के लिए सरकार की ओर से प्रोत्साहित किया जा रहा है. कार्यशाला में स्थानीय जनप्रतिनिधियों के अलावा कृषक मित्र, किसान मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है