किसानों को बागवानी योजना के लिए किया गया प्रोत्साहित

जिला उद्यान कार्यालय जामताड़ा के तत्वावधान में आयोजित पांच दिवसीय उद्यानिकी प्रशिक्षण का समापन हो गया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 17, 2024 8:49 PM

कुंडहित. बागडेहरी पंचायत में कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग रांची की ओर से जिला उद्यान कार्यालय जामताड़ा के तत्वावधान में आयोजित पांच दिवसीय उद्यानिकी प्रशिक्षण का समापन हो गया. मौके पर जिला कृषि पदाधिकारी लव कुमार, प्रशिक्षक रोशन कुमार बर्मा, नाला बीटीएम सुजीत कुमार सिंह, प्रभारी बीएओ मनोरंजन मिर्धा, कुंडहित बीटीएम अमीर हेंब्रम, उद्यान मित्र श्यामल फौजदार उपस्थित थे. डीएओ ने बताया कि उद्यानिकी किसान भाइयों के लिए साल के बारह माह तक आय का स्रोत बना रहता है. प्रशिक्षण का उद्देश्य किसान भाइयों को बागवानी योजना के प्रति प्रोत्साहित कर उद्यानिकी फसलों का उत्पादन बढ़ाना है, जिससे किसानों को कम समय में कम कृषि भूमि पर अधिक उत्पादन मिलेगा. प्रशिक्षण के दौरान किसानों को जावा अमृत, बीजा अमृत, बीज उपचार, ग्राफ्ट गुटी, उन्नत तकनीकी से फसल का उत्पादन, ड्रिप का उपयोग, फल फूल सब्जी के उत्पादन, जल को बचाते हुए कम लागत में उन्नत खेती आदि के बारे में प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षक रोशन कुमार बर्मा ने वर्मी कपोस्ट, सोयल सैंपल, भीकीपिंग, किचन गार्डन, मेरीगोल्ड, लेमन ग्रास, मशरूम उगाने एवं किस वातावरण में अच्छा उपज होता है के बारे में बताया. डीप इरीगेशन, जीवा अमृत, बीजा अमृत, जैविक खेती से होने वाले फायदे एवं इसे करने के तरीके के बारे में बताया गया. बीटीएम ने एकीकृत कृषि प्रणाली को अपनाने के लिए किसानों को आगे आने के लिए आह्वान किया, ताकि उनके आय में वृद्धि हो एवं जीवन स्तर में सुधार हो सके. समापन पर डीएओ ने प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र दिया. किसानों को किट बैग, मसूर, करेला, मिर्च, भिंडी, टमाटर का बीज उपलब्ध कराया गया. मौके पर उद्यान मित्र जिन्ना अली खान, पोलास मंडल, श्रीकांत भंडारी, कृषक मित्र काजल रजवार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version