ऊर्जा संरक्षण के लिए किसानों को किया गया जागरूक

कृषि क्षेत्र में ऊर्जा संरक्षण और जल संरक्षण पर किसानों के लिए ज्रेडा की ओर से किसानों को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | February 10, 2025 9:14 PM

विद्यासागर. कृषि क्षेत्र में ऊर्जा संरक्षण और जल संरक्षण पर किसानों के लिए ज्रेडा की ओर से किसानों को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया. इस अवसर पर झारखंड नवीकरणीय ऊर्जा विकास एजेंसी (ज्रेडा) रांची के ऊर्जा विशेषज्ञ प्रभाकर कुमार झा ने किसानों को कृषि से संबद्ध क्षेत्रों में योजना का अधिकतम लाभ उठाने को कहा. अधिकतम लाभ उठाने के लिए किसानों को विस्तृत तकनीकी जानकारी दी. वहीं सभी किसानों को सोलर ऊर्जा से संबंधित सभी उपकरणों की तकनीकी जानकारी प्रोजेक्टर के माध्यम से दी गयी. ऊर्जा योजना का लाभ उठाने के लिए आवेदन प्रक्रिया के बारे में बताया. मौके पर बीएओ लखीराम कोल, प्रखंड तकनीकी प्रबंधक विजय कुमार, नीति आयोग के दिलीप कुमार साह ने भी जानकारी दी. बताया कि किसान समृद्धि योजना के तहत इस माह तक ऑनलाइन सोलर पंप सेट के लिए आवेदन कर सकते हैं. मौके पर राजेंद्र कुमार, कृषक मित्र सुभाष कुमार मंडल, सुभाष कुमार, छोटेलाल मंडल, अब्दुल मजीद, राजू रजवाड़, रोहित कुमार सिंह, उत्तम कुमार अकेला, गुलाब अंसारी आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version