हॉट सीट जामताड़ा व नाला विस के प्रत्याशियों की आज इवीएम से खुलेगी किस्मत

नाला व जामताड़ा विधानसभा से चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला आज होने जा रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 22, 2024 9:34 PM
an image

जामताड़ा. नाला व जामताड़ा विधानसभा से चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला आज होने जा रहा है. जिले में दूसरे चरण में संपन्न हुए चुनाव में इवीएम में कैद प्रत्याशियों के वोटों की गिनती की सारी तैयारी जामताड़ा जिला प्रशासन की ओर पूरी कर ली गयी है. जिले के दो विधानसभा सीट नाला व जामताड़ा के मतों की गिनती शनिवार की सुबह आठ बजे से होने जा रही है. थ्री लेयर सिक्योरिटी के बीच मतों की गिनती शनिवार की सुबह 8 बजे से शुरू होगी. सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती होगी. इसके बाद इवीएम में कैद वोटों की गिनती शुरू होगी. मना जा रहा है कि सुबह 9.30 बजे के बाद मतगणना का पहला रुझान आ सकता है. वोटों की गिनती को लेकर नाला विस के लिए 14 व जामताड़ा विस के लिए 20 टेबल बनाये गये हैं. सभी टेबल में तीन-तीन कर्मी वोटों की गिनती में तैनात रहेंगे. इसके अलावा पोस्टल बैलेट की गिनती के लिए पांच टेबल लगाया गया है. इसके अतिरिक्त एक टेबल अलग से लगाया गया है. जानकारी के अनुसार प्रत्येक टेबल में तीन-तीन कर्मी रहेंगे. नाला में 14 टेबल में 42 कर्मी के अलावा दो अतिरिक्त कर्मी रहेंगे. वहीं जामताड़ा में 20 टेबल में 60 कर्मी के अलावा दो अतिरिक्त कर्मी रहेंगे, जो सहायता करेंगे. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी कुमुद सहाय, एसपी एहतेशाम वकारिब, जामताड़ा आरओ अनंत कुमार, नाला आरओ पूनम कच्छप सहित अन्य अधिकारी मतगणना की तैयारी में लगे हैं. डीसी व एसपी पूरी व्यवस्था की मॉनिटरिंग कर रहे हैं. वहीं कार्य पर पूर्ण निगरानी भारत निर्वाचन आयोग के प्रेक्षक रखेंगे. मतगणना केंद्र के बाहर सुरक्षा के हैं व्यापक इंतजाम जामताड़ा के पाथरचापड़ा स्थित पॉलिटेक्निक कॉलेज में बनाये गये स्ट्रांग रूम में चारों ओर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किये गये हैं. बड़ी संख्या में सशस्त्र बलों की तैनाती की गयी है. प्रवेश द्वार पर डोर फ्रेम मेटल डिटेक्टर लगाये गये हैं. पूरे मतगणना हॉल से लेकर स्ट्रांग रूम के कैंपस में जगह-जगह सीसीटीवी कैमरा लगाये गये हैं. सुबह छह बजे प्रत्याशी के एजेंट कर सकेंगे प्रवेश विधानसभा चुनाव लड़ रहे सभी प्रत्याशियों के काउंटिंग एजेंटों को सुबह छह बजे से ही मतगणना हॉल में प्रवेश कराया जायेगा. सभी को सुरक्षा जांच के बाद ही अंदर जाने का इजाजत दिया जायेगा. चुनाव आयोग की ओर से जारी प्राधिकार-पत्र दिखाने के बाद ही काउंटिंग हॉल में प्रवेश करने दिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version