राज्य के 34 आकांक्षी प्रखंडों में फतेहपुर व करमाटांड़ भी

आकांक्षी प्रखंड फतेहपुर में गुरुवार को संपूर्णता अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar Print | July 4, 2024 9:57 PM

नीति आयोग के आकांक्षी प्रखंड प्रोजेक्ट डायरेक्टर ने किया निरीक्षण, कहा प्रतिनिधि, फतेहपुर आकांक्षी प्रखंड फतेहपुर में गुरुवार को संपूर्णता अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया. नीति आयोग के आकांक्षी प्रोजेक्ट डायरेक्टर दीपाली उपाध्याय, डीडीसी निरंजन कुमार एवं बीडीओ प्रेमकुमार दास ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम का शुभारंभ किया. दीपाली उपाध्याय ने कहा कि प्रधानमंत्री की ओर से देश के कुल 500 प्रखंडों आकांक्षी प्रखंड के रूप में चुना गया है, जिनके विकास की रफ्तार कमी है. वहीं झारखंड में 34 प्रखंडों को चुना गया है, जिसमें जामताड़ा जिलांतर्गत फतेहपुर और करमाटांड़ प्रखंड शामिल है. इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य नीति आयोग नयी दिल्ली की ओर से निर्धारित इंडिकेटर पर शत-प्रतिशत सैचुरेशन करना है. मौके पर डीडीसी निरंजन कुमार ने हेल्थ न्यूट्रिशन, एग्रीकल्चर एवं सोशल डेवलपमेंट से संबंधित छह इंडिकेटर पर शत-प्रतिशत लक्ष्य की प्राप्ति करने की बात कही. उन्होंने कहा कि हेल्थ एंड न्यूट्रिशन अंतर्गत गर्भवती माता का शत-प्रतिशत एएनसी रजिस्ट्रेशन सुनिश्चित करना, प्रखंड में लक्षित जनसंख्या के मुकाबले मधुमेह की जांच कराने वालों का प्रतिशत, उच्च रक्तचाप के लिए जांचे गये व्यक्तियों का प्रतिशत, आइसीडीएस कार्यक्रम अंतर्गत नियमित रूप से पूरक पोषण लेने वाली महिलाओं का प्रतिशत, सृजित मृदा स्वास्थ्य कार्ड का प्रतिशत, रिवॉल्विंग फंड प्राप्त करने वाले स्वयं सहायता समूह का प्रतिशत समेत अन्य व्यवस्थाओं को पूर्णतः क्रियान्वयन के लिए संपूर्णता अभियान की शुरुआत की गयी है. वहीं इस कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग, बाल विकास विभाग, जेएसएलपीएस के स्वयं सहायता समूह आदि की ओर से स्टॉल लगाया गया. जहां लोगों ने मधुमेह, उच्च रक्तचाप की जांच करायी. मौके पर बीइइओ मिलन कुमार घोष, बीपीआरओ हरिपद रूई दास, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ उपलेंद्र कुमार, डॉ नवीन कुमार, आकांक्षी प्रखंड के शोधार्थी मो अजरूद्दीन आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version