झारखंड के विकास के लिए खिलायें कमल का फूल : सीता सोरेन

फतेहपुर में बूथ स्तरीय भाजपा कार्यकर्ताओं का हुआ सम्मेलन

By Prabhat Khabar News Desk | May 2, 2024 9:58 PM

फोटो – 14 बैठक को संबोधित करतीं सीता सोरेन, 15 उपस्थित कार्यकर्ता प्रतिनिधि, फतेहपुर फतेहपुर साल बागान के समीप बुधवार को भाजपा का बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन हुआ. बतौर मुख्य अतिथि दुमका लोकसभा के भाजपा प्रत्याशी सीता सोरेन उपस्थित हुईं. बैठक में चुनावी रणनीति पर चर्चा हुई. कार्यकर्ताओं में गतिशीलता बढ़ाने के लिए कई कारगर टिप्स दीं. सीता सोरेन ने कहा कि भाजपा की ओर से झारखंड अलग राज्य बनाने का मूल उद्देश्य था कि यहां के आदिवासी, मूलवासी, गरीब, पीड़ित, शोषितों का विकास हो सके. वे रोजगार के मुख्य धारा से जुड़ सके, लेकिन जब तक गुरुजी शिबू सोरेन, स्व. दुर्गा सोरेन झामुमो में सक्रिय थे, तब तक तो अच्छा चला, लेकिन अब दल में दलाल और बुरे लोगों का कब्जा हो गया है, जिससे नागरिकों का कोई विकास नहीं हो रहा है. कहा कि इस राज्य में लूटपाट, गरीबों की जमीन हड़पने, दलाली, भ्रष्टाचारी चरम सीमा पर पहुंच गयी है. इसी नीति को लेकर वर्तमान सरकार चल रही है. उन्होंने अबकी बार लोकसभा चुनाव में फिर से कमल खिलाने की अपील की. मौके पर पूर्व मंत्री सत्यानंद झा बाटुल, भाजपा नेता वीरेंद्र मंडल ने भी संबोधित किया. मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष सुमित शरण, जिला प्रभारी निवास मंडल समेत बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version