विद्यासागर. करमाटांड़ में दो पक्षों में मारपीट हुई. इसके बाद दोनों पक्षों ने करमाटांड़ थाने में एक दूसरे के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. पहले पक्ष के करमाटांड़ निवासी कौशल्या देवी ने घर में घुसकर जान मारने की नियत से मारपीट कर घायल कर देने का मामला दर्ज कराया है. आवेदन में उल्लेख किया है कि मुरलीडीह निवासी भागीरथ मंडल, घनश्याम मंडल, मुकेश मंडल, मनीष मंडल, अजय कुमार मंडल हरवे हथियार, लाठी, डंटा, रॉड, सावल लेकर अचानक घर में घूस गये और मारपीट करने लगे. मारपीट में उनकी पैर तोड़ देने का आरोप है. हल्ला सुनते ही बड़ी बहू संजू देवी और मंझली बहू आयी तो मनीष मंडल, अजय मंडल, मुकेश मंडल व भागीरथ मंडल मिलकर दोनों से छेड़खानी करने लगे. हल्ला करने मेरा बेटा श्रीकांत मंडल, विजय मंडल आया तो घनश्याम मंडल, भागीरथ मंडल, अजय मंडल, मनीष मंडल सभी मिलकर रड, लाठी, डंटा, सावल से मारपीट कर सभी को घायल कर दिया. मारपीट के क्रम में मेरा सोना का चैन, कान की बाली भी छिन लेने का आरोप लगाया है. इस संबंध में करमाटांड़ थाना कांड संख्या 119- 2024 दर्ज किया गया है. वहीं दूसरे पक्ष के मुरलीडीह निवासी भागीरथ मंडल ने जानलेवा हमला, मारपीट, छिनतई, छेड़खानी को लेकर मामला दर्ज कराया है. उन्होंने आवेदन में कहा है कि वे प्रतिदिन की भांति अपने दुकान में काम करवा रहा था. उसी समय करमाटांड़ निवासी कौशल्या देवी, राजेश मंडल, संजय मंडल, श्रीकांत मंडल, विजय मंडल, संजू देवी, मंजू देवी, सरिता देवी घर के सामने आकर गाली गलौज करने लगे. गाली देते हुए संजू देवी, मंजू देवी दोनों मिलकर मारपीट करने लगा. जिस कारण वे जमीन पर गिर गये. इसके बाद श्रीकांत मंडल, राजेश मंडल, संजय मंडल ने मिलकर उनकी पत्नी रीता देवी के साथ छेड़छाड़ की का आरोप लगाया है. इस संबंध में करमाटांड़ थाना संख्या 120-2024 दर्ज किया गया है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है