पानी भरने के विवाद में दो पक्षों में हुई मारपीट
आमजोरा (नवाडीह) में दो पक्षों में पानी लेने को लेकर विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गयी.
नारायणपुर. थाना क्षेत्र के आमजोरा (नवाडीह) में दो पक्षों में पानी लेने को लेकर विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गयी. वहीं दोनों पक्षों के शिकायत पर नारायणपुर थाने में मामला दर्ज किया गया है. प्रथम पक्ष के रामलाल सिंह ने थाने में आवेदन देकर बमशंकर सिंह, योगेंद्र सिंह, नीलकंठ सिंह, चित्तलाल सिंह सहित आठ लोगों को अभियुक्त बनाया है. नारायणपुर पुलिस ने मामले में त्वरित करवाई करते हुए बमशंकर सिंह और योगेंद्र सिंह को जेल भेज दिया, जबकि दूसरे पक्ष के ऋतु सिंह ने कंचन देवी, रामलाल सिंह और उनकी बेटी पूजा कुमारी के खिलाफ थाने में आवेदन दिया है. नारायणपुर पुलिस ने रामलाल सिंह के शिकायत पर कांड संख्या 86/2024, जबकि रितु सिंह के शिकायत पर कांड संख्या 87/2024 दर्ज किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है