घरेलू विवाद में मारपीट, दो महिलाएं घायल
नारायणपुर थाना क्षेत्र के मुर्गाडीह गांव में शनिवार को आपसी घरेलू विवाद को लेकर हुई मारपीट की घटना में दो महिलाएं घायल हो गयीं.
नारायणपुर. नारायणपुर थाना क्षेत्र के मुर्गाडीह गांव में शनिवार को आपसी घरेलू विवाद को लेकर हुई मारपीट की घटना में दो महिलाएं घायल हो गयीं. मुर्गाडीह गांव के महेंद्र कुमार दास की पत्नी सावित्री देवी ने बताया कि आपसी घरेलू विवाद को लेकर देवर और देवरानी ने मुझे और मेरी 23 वर्षीय पुत्री बबीता दास को मारपीट कर घायल कर दिया. घटना के बाद अपना और अपनी पुत्री का उपचार सीएचसी कराने के बाद इसकी सूचना नारायणपुर थाना को दिये हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है