कोरीडीह-टू गांव में घर बनाने व रास्ता नहीं छोड़ने के विवाद में दो पक्षों में मारपीट
थाना क्षेत्र के कोरीडीह-टू गांव में भू विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हुई. घटना सोमवार सुबह 11:00 के आसपास की है.
नारायणपुर. थाना क्षेत्र के कोरीडीह-टू गांव में भू विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हुई. घटना सोमवार सुबह 11:00 के आसपास की है. प्रथम पक्ष के शमशाद अंसारी ने बताया कि मैं मूलरूप से पलटा का निवासी हूं. कुछ वर्ष पूर्व ही कोरीडीह-टू गांव के एक रैयत से जमीन खरीदा, जिसमें घर निर्माण के लिए सोमवार को काम कर रहा था. इसी बीच गांव के अताउल अंसारी समेत अन्य लोग आए और मारपीट करने लगे, जिससे मैं बुरी तरह से घायल हो गया. द्वितीय पक्ष के रोहित कुमार गुप्ता ने बताया कि जिस जगह शमशाद अंसारी घर बना रहा है वहां वर्षों पुरानी शिव मंदिर जाने का रास्ता है. हम लोगों ने रास्ता छोड़कर घर बनाने को कहा तो वह मारपीट करने लगे. इस मामले में एक आवेदन शहनाज बेगम ने दिया है. उन्होंने आवेदन में जिक्र किया है कि शमशाद अंसारी पुलिस की मौजूदगी में हम लोगों के साथ मारपीट करने लगा. शमशाद अंसारी के सिर पर जो चोट आयी है. वह उसके खुद के आदमी द्वारा मारा गया पत्थर से लगा है. कहा कि मंदिर वर्षों पुरानी है. हिंदू-मुस्लिम एकता बनी रहे इसको लेकर हम लोगों ने मंदिर जाने का रास्ता निर्धारित किया. इसमें कई लोगों की जमीन गयी है. मेरा खुद का जमीन गया है, लेकिन शमशाद अंसारी ने मंदिर जाने के लिए रास्ता रोक दिया. हिंदू-मुस्लिम का विवाद ना हो इसलिए प्रशासन को भी इस विषय से अवगत कराया, लेकिन शमशाद अंसारी मानने को तैयार नहीं हुए और उन्होंने मारपीट की. दोनों पक्षों की ओर से नारायणपुर थाने में आवेदन देने की प्रक्रिया चल रही थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है