10 अगस्त से चलेगा फाइलेरिया उन्मूलन अभियान : बीडीओ
फाइलेरिया उन्मूलन को लेकर प्रखंड सभागार में शुक्रवार को प्रखंड स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक हुई.
नारायणपुर. प्रखंड सभागार में शुक्रवार को प्रखंड स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक हुई. बैठक में बीडीओ मुरली यादव, चिकित्सा पदाधिकारी डॉ केदार महतो, थाना प्रभारी रंजीत प्रसाद गुप्ता, जेएसएलपीएस के बीपीएम राहुल कुमार, पर्यवेक्षक शशि भूषण कुमार मौजूद थे. बीडीओ ने कहा कि 10 अगस्त से फाइलेरिया उन्मूलन के लिए लोगों को दवा खिलायी जायेगी. यह दवा 2 वर्ष से कम उम्र के बच्चे, गंभीर बीमारी से ग्रसित व्यक्ति और गर्भवती महिला को छोड़कर सभी को खाना है. स्वास्थ्य विभाग के कर्मी ने कहा कि प्रखंड में 13 स्थानों पर मदरसा संचालित है. वहां दवा खिलाने में थोड़ी बहुत आनाकानी करते हैं. क्षेत्र के धर्म गुरुओं से संपर्क कर वहां दवा खिलायी जा सकती है. 25 अगस्त से पल्स पोलियो अभियान के तहत छोटे बच्चों को पोलियो रोधी दवा पिलानी है. मौके पर डॉ अर्पिता बेरा, बीएओ राजेंद्र प्रसाद सिंह आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है