जिले में 10 अगस्त से चलेगा फाइलेरिया उन्मूलन अभियान : एसीएमओ
जिले में 10 से 25 अगस्त तक फाइलेरिया उन्मूलन अभियान चलाया जायेगा. इसे लेकर एसीएमओ डॉ काली चरण मुर्मू ने पत्रकार वार्ता की.
जामताड़ा. जिले में 10 से 25 अगस्त तक फाइलेरिया उन्मूलन अभियान चलाया जायेगा. इसे लेकर एसीएमओ डॉ काली चरण मुर्मू ने पत्रकार वार्ता की. कहा 10 अगस्त को जिले के सभी 1238 बूथों में फाइलेरिया की दवा दी जायेगी, जबकि 11 से 25 अगस्त तक छुटे हुए लोगों को डोर-टू-डोर जाकर दवा दी जायेगी. कहा कि जिले भर में 752873 लोगों को फाइलेरिया की दवा खिलाने का लक्ष्य है. इसके लिए 1238 बूथ में 2817 कर्मियों को लगाया गया है. कहा कि यह दवा 02 वर्ष से कम के बच्चे, गंभीर रूप से बीमार व्यक्ति एवं गर्भवती मताओं को छोड़कर निशुल्क सेवन कराया जायेगा. बताया कि फाइलेरिया गंदे पानी में पनपनेवाली संक्रमित मादा क्यूलेक्स मच्छर के काटने से होता है. अपंगता पैदा करने वाली दूसरी सबसे बड़ी लाइलाज बीमारी है. बीमारी से ग्रसित व्यक्तियों का हाथ, पांव फूल जाता है. बताया कि रात्रि रक्त संग्रह के दौरान वर्ष 2024 में जिले भर में 1200 लोगों से रक्त संग्रह किया गया था, जिसमें 103 पॉजिटिव पाये गये थे, जबकि 2023 में 180 पॉजिटिव था. मौके पर डॉ डीसी मुंशी, पीरामल फाउंडेशन के डीपीओ आबिद सरदार, डॉ अमित तिवारी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है