Loading election data...

10 से 25 अगस्त दी जायेगी फाइलेरिया की दवा : रमेश कुमार

वीबीडी सलाहकार रमेश कुमार ने प्रतिभागियों से 10 अगस्त से 25 अगस्त 2024 तक निर्धारित एमडीए के दौरान एंटी-एलएफ दवा लेने का आग्रह किया. कार्यक्रम की सफलता पर जोर दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | July 31, 2024 8:45 PM

जामताड़ा. जेएसएलपीएस ने पीसीआइ इंडिया के साथ मिलकर जिला स्तर पर अपने सीएलएफ कैडर के लिए ओरिएंटेशन सत्र आयोजित की. अध्यक्षता डीपीएम राहुल रंजन ने की. सत्र में जामताड़ा के सभी छह ब्लॉकों के 29 सीएलएफ कैडरों के करीब 60 सदस्यों ने भाग लिया. उत्तम कुमार ने फाइलेरियामुक्त जामताड़ा के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित किया. जामताड़ा के वीबीडी सलाहकार रमेश कुमार ने प्रतिभागियों से 10 अगस्त से 25 अगस्त 2024 तक निर्धारित एमडीए के दौरान एंटी-एलएफ दवा लेने का आग्रह किया. कार्यक्रम की सफलता पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि जिले में 1,00,000 से अधिक सक्रिय सदस्यों के साथ उनकी भागीदारी कार्यक्रम पर महत्वपूर्ण प्रभाव डाल सकती है, जो संभावित रूप से लगभग 40% आबादी को कवर करेगी. मौके पर पीसीआइ के जिला समन्वयक हीरालाल विद्यार्थी, पीरामल फाउंडेशन के डीपीओ आबिद सरदार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version