अबुआ व पीएम आवास का फॉर्म भरकर करें जमा : समन्वयक

स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) फेज टू एवं जल जीवन मिशन के तहत मंगलवार को मुखिया व जल सहियाओं की बैठक हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | August 13, 2024 7:55 PM

कुंडहित. स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) फेज टू एवं जल जीवन मिशन के तहत मंगलवार को मुखिया व जल सहियाओं की बैठक हुई. प्रखंड समन्वयक रफीक हुसैन ने अबुआ आवास, प्रधानमंत्री आवास योजना से छुटे वैसे लाभुक जो सत्यापन करने पर योग्य पाये गये उन सभी का फॉर्म भरकर आधार की छायाप्रति के साथ जमा करने काे कहा. जलसहियाओं को पानी टंकी के चालू कनेक्शनों का सर्वे कर तीन दिनों के अंदर कार्यालय में जमा करने को कहा. ग्रामीणों से रखरखाव के लिए जल कर के रूप में प्रति घर 62 रुपए लेकर ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति के खाते में जमा करना है. उक्त राशि से जल सहिया एवं पंप ऑपरेटर को प्रोत्साहन राशि, खराब होने पर मरम्मत मद में आवश्यक व्यय करने का निर्देश दिया. बैठक में मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना में जल सहिया के माध्यम से प्राप्त आवेदन लिया गया. 153 ग्राम जलसहियाओं में से 137 का आवेदन जमा लिया गया. मौके पर मुखिया खाजुरी सरला मरांडी, मुखिया शंकर कोड़ा, उपमुखिया गड़जोड़ी, शत्रुधन सोरेन, रत्ना रानी सिंह, काकुली घोष, रूमा घोष, टुंपा पॉल, बासिनी मुर्मू, गुलेनुर बीबी, आशीष गोप आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version