बागवानी के लिए खोदे गये गड्ढों की करें भराई : बीडीओ
चंपापुर पंचायत अंतर्गत विभिन्न गांवों में मनरेगा से संचालित आम की बागवानी योजना का बीडीओ मुरली यादव ने बुधवार को निरीक्षण किया.
नारायणपुर. चंपापुर पंचायत अंतर्गत विभिन्न गांवों में मनरेगा से संचालित योजनाओं का बीडीओ मुरली यादव ने बुधवार को निरीक्षण किया. बीडीओ ने बिरसा हरित ग्राम आम की बागवानी योजना के लाभुकों से मिले और बातचीत की. कहा बागवानी के लिए खोदे गये गड्ढों की भराई पूर्ण करें. बागवानी के लिए पौधा उपलब्ध करवाया जायेगा. तैयार गड्ढों में पौधरोपण करने में सहूलियत होगी. आम की बागवानी में हरे भरे पौधे देखकर कहा कि लाभुकों ने बागवानी का बहुत अच्छे से देखभाल किया है. लाभुकों ने बताया कि इस वर्ष आम की अच्छी पैदावार भी हुई. आम बेचकर लाभ भी मिला है. बागवानी योजना का उद्देश्य ही पर्यावरण को हरा-भरा करने के साथ लाभुकों को आर्थिक रूप से मजबूत बनाना है. मौके पर जेइ कुंदन कुमार सहित बागवानी योजना के लाभुक मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है