यूजी सेमेस्टर-फाइव का परीक्षा प्रपत्र भरने का कार्य शुरू
जनजातीय संध्या डिग्री महाविद्यालय के प्राचार्य ने दी जानकारी
मिहिजाम. जनजातीय संध्या डिग्री महाविद्यालय में यूजी सेमेस्टर-5 (सत्र 2021-24) के छात्र-छात्राओं का ऑनलाइन परीक्षा प्रपत्र भरना आरंभ हो गया है. प्राचार्य प्रो कृष्ण मोहन शाह ने बताया कि विश्वविद्यालय के निर्देशानुसार बिना विलंब शुल्क के 15 मई तक, 16 से 18 मई तक 200 विलंब शुल्क व 19 से 21 मई तक तक 500 विलंब शुल्क के साथ परीक्षा प्रपत्र भरा जा सकता है. ऑनलाइन भरे हुए परीक्षा प्रपत्र की हार्ड कॉपी कॉलेज में जमा देना आवश्यक है. वैसे छात्र-छात्राएं जिनका सत्र 2021-23 के पंजीयन पत्र में कास्ट कैटेगरी, रजिस्ट्रेशन नंबर, रोल नंबर आदि में यदि कोई त्रुटि हो तो उसे संशोधन के लिए 15 मई तक कॉलेज में आवश्यक कागजात के साथ आवेदन दे सकते हैं. इक्त तिथि के बाद आवेदन पर विचार नहीं किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है