पांच लोगों के विरुद्ध हत्या की प्राथमिकी दर्ज
शहरपुर गांव में महिला का शव बरामदगी मामले में पांच लोगों के विरुद्ध हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
नारायणपुर. थाना क्षेत्र के शहरपुर में बुधवार को महिला का शव बरामदगी मामले में हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इस संबंध में नारायणपुर के आशाडीह निवासी मिनहाज अंसारी ने नारायणपुर थाने में लिखित शिकायत दी है. आरोप लगाया है कि मेरी बहन की हत्या हुई है. परिवारवालों ने जान बूझकर उसकी हत्या कर साक्ष्य छुपाने के उद्देश्य से फंदे से लटका दिया. विदित हो कि बुधवार को शहरपुर गांव से पुलिस ने शाजिया खातून (26) का शव बरामद किया था. वहीं मृतका के भाई मिनहाज अंसारी की शिकायत पर खातिर मियां, राजाउल अंसारी, समशेर अंसारी, समशेर अंसारी की पत्नी एवं समीर अंसारी को मामले का अभियुक्त बनाते हुए हत्या का मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है