प्रतिनिधि नारायणपुर सकलपुर में कुएं से धोबना निवासी दुखलाल मुर्मू का शव मिलने के मामले में मृतक की पत्नी हिमोली हेंब्रम की लिखित शिकायत के आधार पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है. इस संबंध में पुलिस ने नारायणपुर थाना कांड संख्या 125/2024 के तहत मामला दर्ज किया और जांच शुरू कर दी है. परिजनों के अनुरोध पर मामले की गहनता से जांच के लिए एक फॉरेंसिक टीम भी मंगायी गयी थी, जिसने घटनास्थल पर जांच की और कई सैंपल भी एकत्र किये. परिजनों के अनुसार, दुखलाल मुर्मू 30 नवंबर को मजदूरी करने के लिए घर से निकला था और उसी दिन सकलपुर में आयोजित फुटबॉल मैच को भी देखा था. जब देर रात वह वापस नहीं आया, तो परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की. इसके बाद, मंगलवार को दुखलाल का शव सकलपुर के पुराने कुएं से बरामद हुआ. परिजनों ने आरोप लगाया कि उसकी हत्या की गयी है. घटना के बाद परिजनों का हाल बेहाल है. मृतक की पत्नी का कहना है कि हमें न्याय मिलना चाहिए, क्योंकि मेरे पति का किसी से कोई विवाद नहीं था और यह समझ से परे है कि उनकी हत्या किन कारणों से की गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है