मारपीट व दुष्कर्म के प्रयास के आरोप में दर्ज हुई प्राथमिकी
कोर्ट के निर्देश पर कुंडहित थाना में कथित तौर पर मारपीट और दुष्कर्म का प्रयास करने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
कुंडहित. कोर्ट के निर्देश पर बुधवार को कुंडहित थाना में कथित तौर पर मारपीट और दुष्कर्म का प्रयास करने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. जानकारी के अनुसार प्रखंड के बागडेहरी थाना क्षेत्र अंतर्गत लायकापुर गांव निवासी पीड़िता के बयान पर कुंडहित थाना अंतर्गत देवली गांव निवासी उसके भाई रंजीत पुजहर, उसकी पत्नी जानकी पुजहर तथा दुमका जिले के टोंगरा थाना अंतर्गत थाना क्षेत्र निवासी पंकज पुजहर के विरुद्ध कांड संख्या 29/24 दर्ज किया गया है. प्राथमिकी दर्ज करने के बाद अनुसंधान की जिम्मेवारी कुंडहित थाना के एएसआई भूतनाथ सिंह मुंडा को दी गयी है. पीड़िता की ओर से कोर्ट में दिए गए बयान के अनुसार 31 मई को वह अपने भाई रंजीत के घर देवली गयी थी. जहां उसके साथ मारपीट और दुष्कर्म करने का प्रयास किया गया. उल्लेखनीय है कि पीड़िता की बेटी देवली निवासी अपने मामा रंजीत के घर में रहती थी. वह अक्सर मोबाइल पर किसी से बातें करती थी. इसकी जानकारी मिलने के बाद उसके मामा रंजीत ने उसे डांटा और फटकारा था. इसकी सूचना उसने अपनी मां को दी थी. बेटी की सूचना पर देवली पहुंची पीड़िता और उसके पुरुष मित्र द्वारा रंजीत और उसके घर वालों के साथ मारपीट की गयी थी. इसमें रंजीत बुरी तरह से जख्मी होकर अस्पताल में भर्ती हो गया था. इस मामले में रंजीत की पत्नी जानकी द्वारा कुंडहित थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. इसमें सरस्वती और उसके पुरुष मित्र मिलन मान्ना को नामजद किया गया था. पीड़िता ने कोर्ट में परिवाद पत्र दाखिल किया है, जिसमें कोर्ट द्वारा कुंडहित थाना को प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया गया था. निर्देश के आलोक में कुंडहित थाना में इस घटना से संबंधित दूसरी प्राथमिकी बुधवार को दर्ज कर मामले का अनुसंधान शुरू कर दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है