खासटोला में मिट्टी के घर में लगी आग, लाखों का नुकसान
सदर प्रखंड के चेंगाईडीह-खासटोला में रविवार की रात करीब 10:30 बजे एक घर में अचानक आग लगने से लाखों रुपये का नुकसान हुआ है.
जामताड़ा. सदर प्रखंड के चेंगाईडीह-खासटोला में रविवार की रात करीब 10:30 बजे एक घर में अचानक आग लगने से लाखों रुपये का नुकसान हुआ है. यह घटना लाटू मियां के घर में हुई है. घर मिट्टी का बना था और आग ने उसे पूरी तरह से जलाकर राख कर दिया. इसके साथ ही घर में रखा धान और अन्य जरूरी सामान भी आग की चपेट में आकर जलकर खाक हो गया. गांव वालों ने आग लगने की सूचना तुरंत अग्निशमन सेवा को दी, जिसके बाद दमकल अधिकारी कमलेश सिंह अपनी पूरी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाने की पूरी कोशिश की, लेकिन तब तक काफी नुकसान हो चुका था. हालांकि आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है, जिससे घटना को लेकर लोगों में चिंता और असमंजस की स्थिति बनी हुई है. सूत्रों के अनुसार, आग से लाटू मियां का पूरा परिवार बेघर हो गया है और उन्हें भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा है. इस घटना के बाद से गांव में भय का माहौल है. स्थानीय प्रशासन से प्रभावित परिवार को शीघ्र मुआवजा दिलाने की अपील की जा रही है. स्थानीय लोगों का कहना है कि घर में लगी आग अचानक तेजी से फैल गयी. उसे देखकर यह स्पष्ट होता है कि अगर समय रहते आग पर काबू पाया जाता, तो नुकसान कम हो सकता था. अब ग्रामीणों का ध्यान इस ओर केंद्रित हो गया है कि इस तरह की घटनाओं से निबटने के लिए जागरुकता अभियान चलाये जाएं और बचाव उपायों को बेहतर बनाया जाय. यह घटना न केवल लाटू मियां के परिवार के लिए एक बड़ी दुखद है, बल्कि पूरे गांव के लिए एक चेतावनी भी है. लोग अब आग की घटना से बचने के उपायों पर गंभीरता से विचार करने लगे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है