बिंदापाथर. बिंदापाथर स्थित बाउरी टोला के पांडव बाउरी के खलिहान में अचानक आग लग गयी. इससे खलिहान में रखे करीब 50 हजार रुपये के धान व पुआल जलकर राख हो गया. आग कैसे लगी इसका पता नहीं चल सका है. घटना बुधवार दोपहर बाद की है. अचानक पांडव बाउरी के खलिहान में आग की लपटें दिखाई दी. हो हल्ला होने पर लोग इकट्ठा हुए और आग बुझाने लगे. येन केन प्रकारेण बगल स्थित तालाब से पंप के माध्यम से आग पर काबू पाया जा सका तब तक खलिहान में रखा धान जलकर राख हो गया था. घटना की सूचना पाकर मौके पर थाना पुलिस पहुंची. ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया. पीड़ित पांडव बाउरी ने बताया कि सारा धान व पुआल जलकर राख हो गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है