ट्रक के इंजन में लगी आग, मची अफरातफरी
गोविंदुपर-साहिबगंज हाइवे स्थित बोधबांध गांव के समीप शुक्रवार देर रात एक ट्रक के इंजन में अचानक आग लग गई.
जामताड़ा. गोविंदुपर-साहिबगंज हाइवे स्थित बोधबांध गांव के समीप शुक्रवार देर रात एक ट्रक के इंजन में अचानक आग लग गई. इस कारण हाइवे पर अफरातफरी जैसा माहौल हो गया. हालांकि सूचना मिलते ही अग्निशमन वाहन को लेकर पहुंचे कर्मियों ने करीब 40 मिनट तक मशक्कत करने के बाद आग पर काबू पाया. बताया जाता है कि ट्रक में खाली एलपीजी सिलेंडर लोड था. इस कारण बड़ा हादसा होने से टल गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है