लोस चुनाव को लेकर बीयू, सीयू व वीवीपैट का प्रथम हुआ रेंडमाइजेशन
डीसी ने राजनीतिक दलों के इवीएम का किया प्रथम रेंडमाइजेशन
फोटो – 02 रेंडमाइजेशन के मौके पर डीसी, एसपी व अन्य संवाददाता, जामताड़ा समाहरणालय स्थित एनआइसी वीडियो कांफ्रेंसिंग सभागार में गुरुवार को डीसी कुमुद सहाय ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बीयू, सीयू व वीवीपीएटी का प्रथम रेंडमाइजेशन किया. इसमें जामताड़ा जिला अंतर्गत दोनों विधानसभा 08-नाला एवं 09-जामताड़ा के कुल 698 मतदान केंद्रों के लिए लोकसभा चुनाव के प्रयोजनार्थ इवीएम का आकलन (15 अभ्यर्थी होने की स्थिति में) के बारे में जानकारी दी गयी. डीसी ने कहा कि दुमका लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत जामताड़ा जिले में 838 बीयू, 838 सीयू एवं 873 वीवीपैट का उपयोग किया जायेगा. इसके लिए वर्तमान में 844 बीयू, 936 सीयू एवं 940 वीवीपैट उपलब्ध है. मौके पर एसपी अनिमेष नैथानी, डीडीसी निरंजन कुमार, परियोजना निदेशक आइटीडीए जुगनू मिंज, एसी पूनम कच्छप, एसडीओ अनंत कुमार, जिला भू अर्जन पदाधिकारी कृष्ण कन्हैया कुमार, भूमि सुधार उप समाहर्ता ओम प्रकाश मंडल, कोषागार पदाधिकारी संतोष कुमार, जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी संतोष कुमार घोष आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है