नारायणपुर. बूटबेरिया गांव के तालाब में मछलियां अचानक मर रही है. मछली पालक मो शामी ने बताया कि विगत कुछ दिनों से किसी अज्ञात बीमारी से प्रतिदिन कई किलो मछलियां मर जा रही है. यह सिलसिला जारी है. कहा कि तालाब में उन्नत किस्म के मछलियों का जीरा को डाला था, जब इन मछलियों का वजन लगभग एक से डेढ़ केजी हो गया, तो अचानक मरना शुरू हो गया. हमने इसमें हजारों रुपए खर्च किए हैं. इस तरह से मछलियों के मर जाने से काफी नुकसान हो रहा है. उन्होंने कहा कि मत्स्य विभाग को इस पर पहल करना चाहिए. ताकि तालाब में मर रही मछलियों के नुकसान से हम बच सकें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है