फिट इंडिया कमेटी ने राहगीरों के लिए खोला प्याऊ

जामताड़ा के वीर कुंवर सिंह चौक पर खोला गया प्याऊ

By Prabhat Khabar News Desk | April 25, 2024 8:23 PM

जामताडा. प्रचंड गर्मी, तपती धूप में राहगीरों को प्यास बुझाने के लिए फिट इंडिया कमेटी की ओर से शहर के वीर कुंवर सिंह चौक पर राहगीरों को नि:शुल्क अमृत जल सेवा देने के लिए प्याऊ का शुभारंभ किया गया. नि:शुल्क अमृत जल के साथ-साथ प्यासे को गुड और चना की भी व्यवस्था भी की गयी है. ताकि राहगीरों को इस भीषण गर्मी में चना-गुड़ के साथ में शुद्ध अमृत जल भी मिल सके. मौके पर फिट इंडिया कमेटी के अध्यक्ष श्यामदेव चौधरी, सचिव कपूर नारनोलिया, प्रवक्ता चंद्रशेखर सिंह, मीडिया प्रभारी संजय तिवारी, कोषाध्यक्ष मलय बनर्जी, सदस्य निमाई मंडल, प्रदीप चौधरी, रविंद्र, शाहिद आदि मौजूद थे. फिट इंडिया कमेटी के अध्यक्ष एवं सचिव ने कहा कि पेयजल और चना गुड़ के निशुल्क व्यवस्था का मुख्य उद्देश्य गर्मी और तपती धूप में राहगीरों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराना है. सखी सहेली ने राहगीरों को पिलाया शरबत जामताड़ा. सखी सहेली की ओर से बैंक मोड़ स्थित हनुमान मंदिर के समीप गुरुवार को राहगीरों को शरबत पिलाया गया. बताया कि सखी सहेली की ओर से गर्मी व धूप को देखते हुए कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. प्रत्येक वर्ष यह कार्यक्रम कर राहगीरों की मदद के लिए किया जाता है. मौके पर अध्यक्ष निशा अग्रवाल, स्नेहा नारनोलिया, ज्योति नारनोलिया, रुचि डालमिया, ममता पोद्दार आदि मौजूद थीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version