फिट इंडिया संगठन ने शहर में निकाली मतदाता जागरुकता रैली

फिट इंडिया संगठन की ओर से बुधवार को मतदाता जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | May 29, 2024 8:20 PM

जामताड़ा. फिट इंडिया संगठन की ओर से बुधवार को मतदाता जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान शहर में जागरुकता रैली निकाली गयी, जो सुभाष चौक, टावर चौक, स्टेशन रोड, चंचला मंदिर चौक, मुख्य बाजार होते हुए गांधी मैदान पहुंचीं. यहां पर मतदाता शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया. रैली के दौरान एक जून को पहले मतदान और फिर जलपान करने के लिए लोगों को जागरूक किया गया. कपूर नरनोलिया ने कहा कि फिट इंडिया हमेशा से सामाजिक दायित्वों का निर्वहन करते आ रही है. कहा कि हम सभी को अपने प्रतिनिधि चुनने का मौका पांच वर्ष में एक बार मिलता है. निर्भीक होकर अपने मनपसंद सांसद को जरूर चुनें. कोषाध्यक्ष मलय बनर्जी ने कहा कि मतदान के दिन सभी मतदाता मतदान जरूर करें. फिट इंडिया की ओर से वोट देने वालों को सम्मानित किया जायेगा. मौके पर श्यामदेव चौधरी, उज्ज्वल सिंह, संजय तिवारी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version