ई-एमआइ पेमेंट के लिए बार कोड भेजकर साइबर ठगी के आरोप में पांच गिरफ्तार

जामताड़ा साइबर थाने की पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. साइबर आरोपियों के विरुद्ध छापेमारी अभियान चलाया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 7, 2025 7:36 PM

जामताड़ा. जामताड़ा साइबर थाने की पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. साइबर आरोपियों के विरुद्ध छापेमारी अभियान चलाया गया. इस क्रम में जामताड़ा व करमाटांड़ थाना क्षेत्र से पांच साइबर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. इसका खुलासा प्रशिक्षु आइपीएस राघवेंद्र शर्मा ने मंगलवार को साइबर थाना में प्रेस कांफ्रेंस कर किया. उन्होंने बताया कि एसपी को मिली गुप्त सूचना के आधार पर साइबर थाने के इंस्पेक्टर जयंत तिर्की के नेतृत्व में इंस्पेक्टर बिहारी मरांडी, एसआइ हिरालाल महतो, एसआइ बिनोद सिंह व अन्य पुलिस कर्मियों को शामिल करते हुए करमाटांड़ के रामपुर-माधोपुर व जामताड़ा के झरनापाड़ा, रेलवे साइडिंग बाइपास रोड के समीप जंगल-झाड़ से साइबर अपराध करते पांच साइबर ठगों को गिरफ्तार किया गया. इसमें रामपुर- माधोपुर गांव के परेश कुमार मंडल, मिहिजाम थाना क्षेत्र के बेवा गांव के कमल दास, महाबीर दास, सुरेश दास व प. बंगाल कुल्टी थाना क्षेत्र के हरिजन टोला, नियामतपुर के विजय रूईदास शामिल है. इन साइबर आरोपियों के विरुद्ध जामताड़ा साइबर थाना कांड संख्या 02- 2025 दर्ज कर सभी को जेल भेजा गया है. इन सभी के पास से 12 मोबाइल, 14 सिम, 01 एटीएम, 01 चेकबुक, 01 आधार कार्ड जब्त किया गया है. प्रशिक्षु आइपीएस ने बताया कि गिरफ्तार सभी अभियुक्त बजाज फाइनेंस के लोन धारकों को कॉल करके ई-एमआइ पेमेंट करने के नाम पर उनको बार कोड भेजकर साइबर ठगी करते थे. साथ ही गूगल में एम बंधन लिखकर ऐप खोलकर उसमें 10 डिजिट का मोबाइल नंबर डालकर बंधन बैंक खाता धारक को कॉल करके उनको लोन का ऑफर देकर इंश्योरेंस, केवाईसी करने के नाम पर अपने झांसे में लेकर साइबर ठगी करता था. बताया कि ये सभी पश्चिम बंगाल, बिहार, उत्तर प्रदेश, ओडिशा के लोगों को ठगी का शिकार बनाते थे. मौके पर डीएसपी चंद्र शेखर, इंस्पेक्टर जयंत तिर्की, बिहारी मरांडी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version