Loading election data...

हिंदी में प्रशंसनीय कार्य के लिए पांच चिरेका कर्मी पुरस्कृत

महाप्रबंधक कार्यालय स्थित प्रशासनिक भवन में चिरेका राजभाषा कार्यान्वयन समिति की 157वीं बैठक हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | September 11, 2024 8:41 PM
an image

मिहिजाम. चिरेका महाप्रबंधक हितेंद्र मल्होत्रा की अध्यक्षता में बुधवार को महाप्रबंधक कार्यालय स्थित प्रशासनिक भवन में चिरेका राजभाषा कार्यान्वयन समिति की 157वीं बैठक हुई. इस अवसर पर प्रख्यात कवि दुष्यंत कुमार की जयंती मनाई गयी. महाप्रबंधक सहित अन्य ने दुष्यंत कुमार के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित किया तथा उनके रचित कविताओं का पाठ भी किया. मौके पर राजभाषा में प्रशंसनीय कार्य के लिए रोहन कुमार सिंह, सुमित कुमार, आशीष कुमार, रामा कांत साह, पार्थ भट्टाचार्य आदि को पुरस्कार प्रदान किया गया. राजभाषा पखवारा के तहत राजभाषा से संबंधित क्विज का भी आयोजन किया गया. महाप्रबंधक हितेंद्र मल्होत्रा ने कहा कि भाषा किसी भी देश की विशिष्ट पहचान होती है. मौलिक सोच, राजकीय काम-काज और सृजनात्मक अभिव्यक्ति का माध्यम होती है. इस कड़ी में हिंदी का व्यापक प्रयोग-प्रसार आवश्यक है. मौके पर मुख्य राजभाषा अधिकारी सह प्रधान मुख्य यांत्रिक इंजीनियर हामिद अख्तर आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version