कार्रवाई. पुलिस ने फर्जी बैंक अधिकारी बनकर ठगी करने वाले को दबोचा फोटो – 15 प्रेस कांफ्रेस करते साइबर डीएसपी अशोक कुमार राम व अन्य संवाददाता, जामताड़ा साइबर थाने की पुलिस लगातार छापेमारी कर साइबर आरोपियों को पकड़ने में सफल हो रही है. इसी कड़ी में साइबर थाना प्रभारी अब्दुल रहमान के नेतृत्व में जामताड़ा थाना क्षेत्र के सहना, करमाटांड़ थाना क्षेत्र के सियाटांड़ व नारायणपुर थाना क्षेत्र के तेतुलटांड़ में छापेमारी कर पांच साइबर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. इस संबंध में मंगलवार को साइबर डीएसपी अशोक कुमार राम ने प्रेस कांफ्रेंस की. कहा कि गिरफ्तार सभी पांचों साइबर आरोपियों में मिहिजाम थाना क्षेत्र के लाधना गांव के (वर्तमान पता-सहना) विकास मंडल, सियाटांड़ गांव के नरेश मंडल व सुनील मंडल एवं सोनबाद गांव के राजीव नाग व मनोज दे शामिल है. गिरफ्तार सभी अभियुक्तों के पास से 16 मोबाइल, 20 सिम, 03 एटीएम, 01 पासबुक, 01 चेकबुक, 02 आधार कार्ड, 01 पैन कार्ड जब्त किया गया है. इस संबंध में इन सभी के विरुद्ध जामताड़ा साइबर थाना कांड संख्या 41-2024 दर्ज किया गया है. गिरफ्तार सभी अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया है. साइबर डीएसपी ने बताया कि गिरफ्तार सभी अभियुक्तों की अपराध शैली फर्जी बैंक अधिकारी बनकर लोगों को फोन करके एटीएम नंबर, सीवीवी नंबर एवं ओटीपी नंबर आदि प्राप्त कर विभिन्न ई वायलेट एवं फर्जी बैंक खातों के माध्यम से अपने खातों में ट्रांसफर कर साइबर अपराध ठगी करता है. अभियुक्तों में नरेश मंडल, राजीव नाग व मनोज दे का आपराधिक इतिहास रहा है. पूर्व में भी साइबर अपराध में जेल जा चुका है, जो साइबर आरोपी जेल से छूटने के बाद फिर से साइबर क्राइम कर रहा है, वैसे आरोपियों पर सख्त कार्रवाई होगी. साइबर अपराध से अवैध संपत्ति अर्जित करने के मामले में 22 आरोपियों के विरुद्ध ईडी से पत्राचार किया गया हैं. वहीं सीसीए का प्रस्ताव भी लगाने का काम किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है